प्रयागराज : पीसीएस ज्योति मौर्या केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के अगेंट्स जो जांच रिपोर्ट सौंपी गई है उसका शासन में परीक्षण किया जा रहा है जिसमें कई तरह की खामियों का पता चला है. आपको बता दें कि मनीष दुबे फिलहाल महोबा में तैनात हैं. उनके खिलाफ तैयार की गई जांच रिपोर्ट के परीक्षण के दौरान निकली खामियों और उससे पैदा हुई  दुविधा के कारण कमांडेंट के खिलाफ एक्शन लेने का निर्णय नहीं लिया जा सका है. इस संबंध में विधिक सलाह लिए जाने की तैयारी की जा रही है. वैसे इस केस में विभाग की छवि धूमिल होने के बेस पर कमांडेंट के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलोक मौर्या को करना चाहिए केस 
डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार की ओर से सिफारिश की गई है कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के अगेंट्स जांच कर निलंबित किया जाए और विभागीय कार्यवाही को शुरू कर केस दर्ज किया जाए. संतोष कुमार की रिपोर्ट को डीजी होमगार्ड ने आगे शासन के सुपुर्द कर दिया जिसके प्रारंभिक परीक्षण में पाया गया कि पीसीएस ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या की हत्या की साजिश रचने के संबंध में किसी तरह के प्रत्यक्ष प्रमाण को उल्लेखित नहीं किया गया है. जिन साक्ष्यों के बारे में उल्लेख किया गया है उनकी फॉरेंसिक जांच के बाद कोई नतीजा निकल सकता है. विभाग के बजाए आलोक मौर्या की ओर से मामले में केस दर्ज किया जाना चाहिए. 


मनीष दुबे की पत्नी का देहेज केस 
दो वर्ष पहले ही मनीष दुबे से शादी करने वाली लखनऊ की युवती ने बयान दिया है. डीआईजी को दिए बयान में  दहेज मांगने का आरोप युवती की ओर से लगाया गया है. अधिकारियों की माने तो विवाह के एक माह बाद ही कोर्ट में तलाक के लिए केस दर्ज करवाया गया था. ऐसे में विधिक रूप से अब दहेज मांगने के आरोप का संज्ञान लेना उचित नहीं है.


और पढ़ें- Ravivar Puja: रविवार के दिन कैसे करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा, इन नियमों का सख्ती करें पालन


और पढ़ें- Daily Horoscope 16 July : तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को हो सकता है धन लाभ, अन्य राशियों को करना होगा संघर्ष


WATCH: आसमान से दिखा नोएडा के कई सेक्टर में बाढ़ का विकराल रूप, डरा रहा है वीडियो