Varanasi Latest News: महाकुंभ के दौरान काशी में भारी भीड़ के चलते वंदे भारत समेत दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इससे लाखों श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम से वाराणसी रेलवे स्टेशन तक फंस गए. ट्रेनों के निरस्त होने से यात्री परेशान हैं, जबकि स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मची हुई है. प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 5 किलोमीटर लंबी लाइन
कैंट रेलवे स्टेशन पर ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद हैं, जिन्हें होल्डिंग एरिया में रोका गया है. वहीं, 26 ट्रेनें, जिनमें दिल्ली और आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं, रद्द कर दी गई हैं. इससे हजारों यात्री परेशान हैं.  गुरुवार सुबह से काशी के विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे, जहां गंगा स्नान के बाद वे पैदल ही बाबा विश्वनाथ के धाम के लिए निकल पड़े. गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई हैं. 


हजारों यात्री बीमार से प्रभावित
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों को कई घंटे लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा. 24 घंटे में करीब 5.50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. स्टेशन पर लगातार अधिकारियों द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की गई, जबकि रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. देर रात 60 से अधिक ट्रेनें वाराणसी से रवाना हुईं, लेकिन यात्रा में आ रही परेशानियों के कारण एक हजार से अधिक यात्री बीमार हो गए. राजस्थान से आए 44 श्रद्धालुओं को भी काशी रेलवे स्टेशन पर लाकर मदद की गई. 


यात्रियों की परेशानियों को लेकर कुछ यात्री अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए बताते हैं कि वे 24 घंटे से स्टेशन पर हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है. वहीं, कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि वे प्रयागराज से आते वक्त 35 किलोमीटर पैदल चलकर काशी पहुंचे हैं. 


वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि काशी विश्वनाथ मंदिर को सोमवार से रात 1 बजे तक खोला जा रहा है. 48 घंटे में ही 30 लाख से अधिक श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे, जबकि अब तक 63 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किए हैं. 


और पढे़ं: कौन हैं IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी, अर्ध कुंभ कराने वाले 2 अफसरों को सौंपी गई महाकुंभ मेले की कमान


चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ आईएएस बने थे विजय किरन आनंद, महाकुंभ भगदड़ के बाद फिर सुर्खियों में आए


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi  Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !