भक्त 8 जून से कर सकेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, नहीं होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए 10 अप्रैल से गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी
विशांत श्रीवास्तव /वाराणसी: वाराणसी में लंबे वक्त के बाद द्वादशा ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख काशी विश्वनाथ का दरबार भक्तों के लिए खोला जाएगा. कोरोना का कहर ककम होने के बाद मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है. इसके तहत अब भक्त 8 जून से अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, इस दौरान भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
खत्म हुई RTPCR रिपोर्ट की बाध्यता
कोरोना के एक्टिव केस की संख्या कम होने के बाद मंदिर में आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है. हालांकि, भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए गर्भगृह में प्रवेश पर रोक जारी रहेगी. मंदिर प्रशासन के मुताबिक जो भी भक्त महादेव के लिए दूध और जल लेकर आएंगे, उन्हें बाहर लगे पाइप के सहारे ही ज्योतिर्लिंग पर अर्पित करना होगा. इसके अलावा मंदिर में एक बार मे सिर्फ 5 भक्तों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
NMRC की एक्वा लाइन मेट्रो 9 जून से फिर भरेगी सरपट, इन 10 स्टेशनों पर नहीं होगा स्टॉपेज
कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य
मंदिर परिसर ने बताया कि जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर में आएंगे, उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य है. बगैर मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी. श्रद्धालुओं को सैनिटाइजेशन और डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा. मंदिर प्रशासन द्वारा भी श्रद्धालुओं के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था परिसर में कर दी गई है.
ये भी देखें- Viral Video: जंगल में शेरनी से भिड़ गया कुत्ता, यूजर्स बोले- हिम्मत तो देखो डॉगी की!
10 अप्रैल से लगी थी रोक
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए 10 अप्रैल से गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी. इसके अलावा शयन और मंगला आरती में भी प्रवेश पर रोक लगाई गई थी. हालांकि, भक्त झांकी के दर्शन कर सकते थे, लेकिन इसके लिए भक्तों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया था.
ये भी देखें- इस Cute बच्चे का डांस और एक्सप्रेशन देख फैन हुए लोग, Video देख आप भी हार जाएंगे दिल!
WATCH LIVE TV