Varanasi News: सनातन धर्म मानने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है. श्री काशी विश्वनाथ विशेष क्षेत्र विकास बोर्ड जल्द ही महाशिवरात्रि के साथ विभिन्न अवसरों पर काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों को और मनमोहक बनाने के लिए यूपी संगीत नाटक अकादमी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हस्ताक्षर से पहले लिया जायजा
यूपीएसएनए के निदेशक शोभित कुमार नाहर ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने से पहले काशी विश्वनाथ धाम का दौरा किया. उनके साथ श्री काशी विश्वनाथ विशेष क्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.


धाम में हो रहे विकास पर बोले
लखनऊ में 25 और 26 अप्रैल को आयोजित एक वैश्विक कार्यशाला के दौरान बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा, पवित्र शहर के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर सांस्कृतिक गतिविधियों के सकारात्मक प्रभाव पर एक प्रस्तुति दी. इसके बाद महाशिवरात्रि जैसे त्योहारों को  प्रदोष और सनातन कैलेंडर की तिथियों पर आयोजित कार्यक्रमों और गतिविधियों को और मनमोहक बनाने का निर्णय लिया गया है. 


सरकार की मंजूरी के बाद होंगे हस्ताक्षर
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्तावित ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए धार्मिक मामलों के विभाग के निदेशक और मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा की सहमति मांगी जाएगी. 



और पढ़ें  -  यहां आलीशान मकान और पूर्वांचल में करोड़ों की खेती, राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन


और पढ़ें  -  अफजाल अंसारी की बेटी ने शिव मंदिर में की पूजा,पेंच फंसा तो पिता की जगह लड़ेंगी चुनाव