Varanasi News: शादी के सपने लेकर राजस्थान के नागौर जिले से बनारस पहुंचे घनश्याम को नहीं पता था कि उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना, एक बुरा सपना बन जाएगा.  शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह ने न केवल उसे भावनात्मक रूप से तोड़ा बल्कि एक लाख सत्रह हज़ार रुपये की ठगी भी कर ली. वाराणसी की लंका पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के नाम पर ठगी की साजिश
घनश्याम की मुलाकात इस गिरोह के मास्टरमाइंड सुमेर सिंह से हुई, जिसने उसे वाराणसी में लड़की दिखाने और शादी कराने का भरोसा दिया. घनश्याम अपने भाई के साथ बनारस आया, जहां उसे लड़की दिखाई गई. लड़की देखने के बाद शादी तय हुई और शादी के इंतजाम के नाम पर घनश्याम से 1.17 लाख रुपये वसूल लिए गए.


शादी वाराणसी के नगवा इलाके में पूरी रस्मों-रिवाजों के साथ हुई. शादी के बाद घनश्याम अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ मंडुआड़ीह स्टेशन से राजस्थान लौटने के लिए निकला. लेकिन स्टेशन पर दुल्हन ने फ्रेश होने का बहाना किया और मौका मिलते ही भाग गई.


ठगी का अहसास और पुलिस की कार्रवाई
दुल्हन के भागने के बाद घनश्याम को ठगी का अहसास हुआ. उसने तुरंत लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को गिरोह के वाराणसी के सामने घाट क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी मिली. पुलिस ने वहां छापा मारा और दुल्हन समेत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.


फर्जी शादी का पूरा प्लान
लंका पुलिस के अनुसार, यह गिरोह शादी का झांसा देकर ठगी का धंधा करता था. अविवाहित पुरुषों को लड़की दिखाने, शादी कराने और विदाई तक का पूरा नाटक रचाया जाता था. शादी के बाद लड़की का कोई रिश्तेदार या गिरोह का सदस्य उसे किसी बहाने से लेकर भाग जाता था. ठगी की रकम को गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे.


गिरोह का पर्दाफाश
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. इस गिरोह में मास्टरमाइंड सुमेर सिंह के साथ अन्य सदस्य भी शामिल थे, जो अलग-अलग भूमिकाएं निभाते थे. वाराणसी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है. 


पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी शादी या बड़े फैसले में पूरी सतर्कता बरतें और अजनबियों पर तुरंत भरोसा न करें. इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा लें और सही जानकारी प्राप्त करें. 


इसे भी पढे़: 24 पन्नों का सुसाइड नोट, बेरहम बीवी के कारनामे... करोड़ों कमाने वाले जौनपुर के इंजीनियर की ये कहानी आपको रुला देगी


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और Varanasi  Hindi News पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !