वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दाखिला चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में स्नातक, स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया का अब ये अंतिम दौर चल रहा है. अब इस विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ वर्ष के लिए शुरू हो चुकी है. संबंधित अभ्यर्थी अब आने वाले सात दिसंबर तक अपना ऑनलाइन आवेदन डाल सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 विषम सेमेस्टर दाखिला की तिथि 
विश्वविद्यालय में जो भी छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक या फिर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर दाखिला की तिथि का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हुआ. दरअसल, अब विश्वविद्यालय की ओर से विषम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का आने वाला सत्र (तृतीय, पंचम, सप्तम के साथ ही नवम् सेमेस्टर व स्नातक द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष) और (एमसीए, पीजीडीसीए, एमबीए व एमम्यूज को छोड़कर) बाकी सभी विषयों में ऑनलाइन प्रवेश की तारीखों का ऐलान कर दिया गया. कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय के मुताबिक सात दिसंबर तक प्रवेश तय की गई है. संबंधित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से इस बारे में विस्तृत जानकारी पा सकेंगे.


और पढ़ें- UPSSSC Jobs: यूपी में जूनियर असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्ती, जानें कब-कहां और कैसे करें आवेदन 


और पढ़ें- UP Nagar Nigam Bharti: चुनाव बाद नगर पालिका-नगर पंचायतों और नगर निगमों के खाली पदों पर भर्ती की तैयारी