Chandauli News: जिस सांप ने काटा उसी को उतारा मौत के घाट, फिर लेकर पहुंचा अस्पताल
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति को सांप द्वारा काटे जाने के बाद उसने सांप को ही मार ड़ाला और फिर उसके परिजन घायल व्यक्ति और सांप को अस्पताल लेकर पहुंचे.
Chandauli/संतोष जैस्वाल: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति को सांप द्वारा काटे जाने के बाद उसने सांप को ही मार ड़ाला और फिर उसके परिजन घायल व्यक्ति और सांप को अस्पताल लेकर पहुंचे.
क्या था मामला?
उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के परनपुर कला गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, रविवार रात 55 वर्षीय बलिराम खेतों में जब अपनी धान की फसल देखने जा रहे थे. तभी रास्ते में अचानक एक सांप ने उन्हें डस लिया. सांप के डसने से घबराए बिना बलिराम ने अपनी लाठी से सांप को मौके पर ही मार डाला.
मरे सांप के साथ पहुंचे अस्पताल
बलिराम की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हैरानी तब हुई जब बलिराम के साथ उनके परिजन मरा हुआ सांप भी अस्पताल लेकर पहुंचे. मरे हुए सांप को देखकर अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद अस्पताल में यह दृश्य चर्चा का विषय बन गया. भारत का सबसे जहरीला करैत सांप बताया जा रहा है.
चर्चा का विषय बना मामला
फिलहाल बलिराम का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है गांव और अस्पताल में यह मामला लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है.