Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी. व्यक्ति ने क्रूरता की हदें पार करते हुए अपने तीन मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा. उसने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
यह घटना वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी इलाके में हुई. जहां आरोपी ने घर के भीतर ही इस नृशंस कांड को अंजाम दिया. मृतकों की पहचान 45 वर्षीय नीतू गुप्ता उनके 25 वर्षीय बेटे नमन, 17 वर्षीय बेटी गौरी और 15 वर्षीय बेटे छोटू के रूप में हुई है. आरोपी राजेंद्र गुप्ता का शव एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मिला. जहां उसे भी गोली लगी हुई पाई गई. पुलिस को संदेह है कि परिवार की हत्या करने के बाद राजेंद्र ने उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मार ली.


सूत्रों के अनुसार, राजेंद्र गुप्ता एक साल से घर नहीं आया था और दिवाली के त्योहार पर ही घर आया था. वारदात के बाद से ही वह लापता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने राजेंद्र की तलाश शुरू की थी और अब उसका शव कंस्ट्रक्शन साइट पर बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.


इसे भी पढे़: Jaunpur News: दिवाली मनाने दिल्ली गईं पूर्व विधायक, घर से डेढ़ करोड़ों के जेवर और लाखों रुपये चोरी


इसे भी पढे़: Varanasi News: गाजीपुर जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह पर एफआईआर, जानें क्या है मामला