उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी का एयरपोर्ट लखनऊ जैसा शानदार होगा. केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में इसके लिए बड़ा ऐलान किया. वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 2870 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वाराणसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल निर्माण, एप्रेन यानी पार्किंग के साथ हवाई पट्टी का विस्तार करने के लिए ये धनराशि स्वीकृत की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रस्ताव का मकसद एयरपोर्ट की यात्री संचालन क्षमता को 39 लाख से बढ़ाकर 99 लाख यात्री प्रति वर्ष करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एयरपोर्ट विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.वहीं लखनऊ एयरपोर्ट के विस्तार का ऐलान पहले ही हो चुका है. 2400 करोड़ रुपये से इसकी यात्री क्षमता हर साल 80 लाख यात्रियों से बढ़ाकर प्रति वर्ष 1.3 करोड़ करने का लक्ष्य है. 


उत्तर प्रदेश में वाराणसी हवाई अड्डे के लिए मोदी सरकार ने 2870 करोड़ रुपये की विकास परियोजना को मंजूरी दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये जानकारी दी है.