Dev Deepawali Photo: 21 लाख दीयों से जगमगा उठी काशी, गगनचुंबी आतिशबाजी से गूंजा आकाश, देखें तस्वीरें
Deepotsav In Kashi: देव दीपावली के पावन अवसर पर काशी के घाटों पर दीपों की अविरल शृंखला ने पूरी दुनिया को आकर्षित कर दिया. क्षितिज में भगवान सूर्य जैसे ही अस्ताचल हुए, संपूर्ण विश्व के नाथ बाबा विश्वेश्वर की नगरी काशी दीपों की रोशनी से नहा उठी.
21 लाख दीयों से जगमगा उठी काशी, गगनचुंबी आतिशबाजी से गूंजा आकाश, देखें तस्वीरें
देव दीपावली
देव दीपावली के पावन अवसर पर काशी के घाटों पर दीपों की अविरल शृंखला ने पूरी दुनिया को आकर्षित कर दिया. उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर श्रृंखलाबद्ध दीपों ने अद्वितीय अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया. देव दीपावली का पहला दीप नमो घाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों से प्रज्वलित हुआ.
गंगा आरती और क्रूज़
इसके उपरांत उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य मेहमानों ने क्रूज़ पर सवार होकर मां गंगा की महाआरती का दर्शन किया. इस दौरान नौका विहार करते समय पर्यटक भी अपने सीएम योगी सहित अन्य गणमान्य हस्तियों को पाकर खुशी से झूम उठे और हर-हर महादेव एवं जय श्रीराम के उद्घोष से उनका स्वागत किया.
राष्ट्रवाद और अध्यात्म
दशाश्वमेध घाट पर आयोजित महाआरती में धर्म के साथ-साथ राष्ट्रवाद का संदेश भी दिया गया. अमर जवान ज्योति की अनुकृति पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस वर्ष महाआरती कारगिल युद्ध के शहीदों को समर्पित रही और 'भगीरथ शौर्य सम्मान' के तहत वीर योद्धाओं को सम्मानित किया गया.
3डी शो और ग्रीन आतिशबाजी
पर्यटकों के लिए इस बार काशी के चेत सिंह घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो का आयोजन किया गया. जिसमें काशी का धार्मिक इतिहास और गंगा अवतरण की कथा प्रस्तुत की गई. श्री काशी विश्वनाथ धाम के सामने गंगा पार रेत पर ग्रीन क्रैकर्स शो ने लोगों का दिल जीत लिया.
काशी के घाट और कुंड
इस वर्ष देव दीपावली पर 17 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिसमें 12 लाख दीप योगी सरकार द्वारा और 3 लाख गाय के गोबर से बने दीपों का योगदान रहा. दीपों की अटूट श्रृंखला में जन सहभागिता की आहुति से कुल 21 लाख से अधिक दीपों ने देवताओं का स्वागत किया.
श्री काशी विश्वनाथ धाम
देव दीपावली के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई और धाम परिसर को फूलों से सजाया गया. बाबा के आंगन में दीपों की रोशनी ने इस स्थान को और भी दिव्य बना दिया.
कड़ी सुरक्षा
देव दीपावली के मौके पर वाराणसी को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर कड़ी निगरानी रखी गई. ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध था और सादे कपड़ों में महिला पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वाड तैनात थे. घाटों, नदी और सड़क पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, इमर्जेंसी प्रबंधन, क्यूआरटी टीम, इंट्री एंड एग्जिट को लेकर पूरी तैयारी का खाका पहले तैयार किया गया था.
सोशल मीडिया पर देव दीपावली
वाराणसी में शुक्रवार को मनाई गई देव दीपावली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार ट्रेंड करती रही. हैशटैग #DevDeepawali2024 के जरिए यूजर्स ने अपने अनुभव साझा किए. आपको बता दें कि वाराणसी के 84 घाटों पर 17 लाख से अधिक दीये जलाए गए और भव्य आतिशबाजी ने रात को रोशन कर दिया. जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया.
अनोखा संगम
देव दीपावली पर इस वर्ष काशी की भव्यता ने न केवल देश बल्कि विदेशों से आए पर्यटकों का भी मन मोह लिया. शिव नगरी काशी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीयता का ऐसा संगम किसी और स्थान पर नहीं देखा जा सकता.