यूपी के इस शहर को मिलेगी वंदेभारत, पूर्वांचल के महाकुंभ यात्रियों को तोहफा
Vande Bharat Express: रेलवे प्रशासन की ओर से मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई, तब अच्छा रिस्पांस मिला.
मेरठ से वाराणसी
आने वाले समय में आप मेरठ से वाराणसी की दूरी बहुत ही कम सयम में तय करेंगे. मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाले वंदे भारत ट्रेन का अब विस्तार किया जा रहा है
लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाया जाएगा. यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है.
वाराणसी भी ठहराव
यह ट्रेन अब वाराणसी तक चलाई जाएगी. यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया
भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में सीटों की संख्या
मेरठ से लखनऊ आने वाली गाड़ी संख्या 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 11 से 15 दिसंबर तक क्रमशः 302, 343, 353, 347, 324 सीटें खाली हैं
कितना होगा किराया
किराया 1,355 रुपये है. एग्जीक्यूटिव क्लास में ऊपर दी गई तारीखों पर 12, 18, 32, 28, पांच सीटें खाली हैं. इन श्रेणी में टिकट 2,415 रुपये चल रहा है.
किराए की डिटेल्स
ये है सीटों और किराए की डिटेल्स ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से लखनऊ जाने वाली ट्रेन अब 11 से 15 दिसंबर के बीच ट्रेन की चेयर कार में सीटों में मौजूद है. एक्जिक्यूटिव कैटेगरी में सीटों की मौजूदगी के बारे में डिटेल दी गई है.
इस ट्रेन का संभावित किराया
एसी 3 टियर (3A) का लगभग 2,000 रुपये, एसी 2 टियर (2A) किराया लगभग 2,500 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास (1A) का किराया लगभग 3,000 रुपये तय किया जा सकता है.
ये हैं रिक्त सीटें
इसमें 11 दिसंबर को 302 सीटें उपलब्ध हैं और 12 दिसंबर को 343 सीटें मौजूद है. वहीं, 13 दिसंबर को 353 सीटें उपलब्ध हैं और 14 दिसंबर को 347 सीटें उपलब्ध हैं. इसके अलावा 15 दिसंबर को 324 सीटें उपलब्ध है.
जल्द शुरू होगी नई वंदे भारत ट्रेन
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने इस बात को लेकर सूचना दी कि प्रधानमंत्री मोदी जनवरी के महीने में यूएसबीआरएल यानी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर नई दिल्ली से कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.