फिल्मी स्टाइल में कोर्ट के बाहर रोब नहीं झाड़ सकेंगे वकील, काले कोट पर इलाहाबाद HC का ऐतिहासिक फैसला
Prayagraj: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब वकील फिल्मी स्टाइल में वकील किसी जगह पर जाकर अपनी यूनिफार्म का रौब नहीं दिखा पाएंगे.
लखनऊ: कुछ वकीलों द्वारा विवादित जमीनों के मामलों में मौके पर जाकर यूनिफॉर्म में हस्तक्षेप करने और भू माफियाओं का सहयोग करने की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने अहम आदेश दिया है. कोर्ट ने यूपी बार काउंसिल को आदेश दिया कि वह इस आशय का दिशा-निर्देश जारी करे कि वकील कोर्ट परिसर के बाहर यूनिफार्म नहीं पहनें. यह आदेश न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा व न्यायमूर्ति एनके जौहरी की खंडपीठ ने स्थानीय अधिवक्ता शुभांशु सिंह की याचिका पर दिया.
याची के साथ हुई मारपीट और लूटपाट
याची शुभांशु सिंह का कहना था कि वह सिविल कोर्ट, लखनऊ में प्रैक्टिस करता है. 21 सितंबर 2023 को वहीं के कुछ वकीलों ने उसके साथ मारपीट के साथ लूटपाट की. इस घटना की उसने एफआईआर भी दर्ज कराई थी. इस याचिका में मामले की विवेचना सीबीआई (CBI) या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की गई है. याची का कहना है कि उसने घटना से संबंधित CCTV फुटेज सुरक्षित रखने की प्रार्थना डिस्ट्रिक्ट जज से भी की है.
एडीसीपी से विवेचना की स्थिति तलब
कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए, संबंधित एडीसीपी से विवेचना की स्थिति तलब की है, इसके साथ ही जिला जज, लखनऊ से भी पूछा गया है कि उन्होंने याची के अनुरोध पर क्या कदम उठाए. इसके साथ ही जनपद न्यायाधीश, लखनऊ से भी पूछा है कि उन्होंने याची के अनुरोध पर क्या कदम उठाया? इस मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.
बार काउंसिल को आदेश
सुनवाई के दौरान ही कोर्ट के सामने ये तथ्य भी आया कि कई तरह के मामलों जैसे कि जमीनों आदि के विवाद में कुछ वकील यूनिफार्म पहनकर पहुंचते हैं. अधिवक्ता प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं. इस पर कोर्ट ने बार काउंसिल (bar Council) को इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया. ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ बेंच का यह फैसला ऐतिहासिक है. हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद अब वकीलों की मनमानी पर रोक लग जाएगी. काले कोट की रोबदारी भी देखने को नहीं मिलेगी. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को नियत की है.
SDM ज्योति मौर्या केस में एक्शन, होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, नौकरी पर भी खतरा
Watch: Diwali 2023: क्या दिवाली पर दिन में भी होता है मां लक्ष्मी का पूजन, जानें शुभ मुहूर्त और धन प्राप्ति के उपाय