Loud Speaker Removal: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है, और इसको लेकर बनारस में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इन तैयारियों का हिस्सा बनते हुए वाराणसी पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान शुरू किया है. सोमवार को इस अभियान के तहत करीब 322 लाउडस्पीकर उतारे गए, जो निर्धारित डेसीबल से ज्यादा आवाज में चल रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 डेसीबल से अधिक आवाज में चल रहे लाउडस्पीकर हटवाए
पिछले कुछ दिनों में भी पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए अभियान चलाया था, और अब एक बार फिर से यह कार्रवाई तेज़ी से शुरू की गई है. पुलिस का लक्ष्य है कि महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, खासकर जब बात सार्वजनिक शांति और सुरक्षा की हो. इस अभियान के तहत रेवड़ी तालाब चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मिलकर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों से 40 डेसीबल से अधिक आवाज में चल रहे लाउडस्पीकर हटवाए.


3 दिन चलेगा अभियान 
पुलिस का कहना है कि यह अभियान तीन दिन तक चलेगा और इसके अंतर्गत ऐसे सभी लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे, जो कोर्ट द्वारा तय सीमा से अधिक आवाज कर रहे थे. हालांकि, इस कार्रवाई का विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई को जारी रखा.


पुलिस के अनुसार...
पुलिस के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर की आवाज 40 डेसीबल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, और अगर ऐसा होता है तो वह कानूनी रूप से हटाए जाएंगे. इस अभियान के चलते पुलिस ने सोमवार शाम तक जिलेभर से 322 लाउडस्पीकर उतारे, जबकि पिछले महीने भी इसी तरह के अभियान में 200 से अधिक लाउडस्पीकर जब्त किए गए थे.


श्रद्धालुओं की सुविधा और शांति के लिए...
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा है कि यह अभियान कोर्ट के आदेश के अनुसार चलाया जा रहा है और किसी भी धार्मिक स्थल या सार्वजनिक स्थान पर निर्धारित से अधिक आवाज वाले लाउडस्पीकर नहीं चलने दिए जाएंगे. इस कड़ी में महाकुंभ से पहले वाराणसी में और भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा और शांति बनी रहे.


यह भी पढ़ें : UP Weather Update: यूपी में बारिश, कोहरा और शीतलहर का ट्रिपल अटैक, इटावा सबसे ठंडा, वाराणसी समेत 29 जिलों में कोल्ड डे


यह भी पढ़ें : बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया, छात्रों और बोर्ड सदस्यों के हाथापाई की नौबत


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!