दर्शन दो मां...और पुजारी ने अपनी ही गर्दन काटकर दे दी बलि, पलभर में तड़प-तड़प कर मौत
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नरबलि का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पुजारी ने अंधविश्वास के चलते मां काली को खुश करने के लिए अपनी ही गर्दन चाकू से काट दी. आनन फानन में पुजारी के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
Varanasi/ Dinesh Mishra: वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट इलाके में आत्मबलि की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गायघाट पर रहने वाले पुजारी ने मां काली का पूजा करते हुए जय मां काली के जयकारे लगाते हुए कहने लगा...मां दर्शन दो...जिसके बाद खुद का गला रेत दिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
पुजारी की चीख सुनकर किचेन में मौजूद पत्नी जब पुजारी के पास पहुंची तो वह लहूलुहान थे. आनन फानन में पत्नी पुजारी को लेकर मंडलीय चिकित्सालय पहुंची तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक पुजारी अमित शर्मा अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ गाय घाट इलाके में किराए के मकान मे रहते थे. मृतक पुजारी मंदिरों में पूजा पाठ के साथ पर्यटकों को घुमाते थे और मंदिरों और पर्यटक स्थलों की विशेषता बताते थे.
मकान मालिक ने क्या बताया
मकाल मालिक सूरज पाल मेहरा ने बताया कि पुजारी अमित उनके मकान में तीसरी मंजिल पर रहते थे. हमने जब उनके कमरे से चीख की आवाज सुनी तो हमें लगा कि कोई बंदर हमला कर दिया है. बाद में पता लगा कि वो अपना कोई नस काट लिये हैं. तुंरत ही सब मिलकर उन्हें अस्पताल लेकर गए. सूरजपाल ने बताया कि पुजारी अमित अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहते हैं, उनका पत्नी या किसी अन्य से कोई विवाद भी नहीं हुआ था.
मकान मालिक के अनुसार पुजारी अमित रोज सुबह मंदिर निकल जाते थे दोपहर लौटने के बाद शाम को फिर मंदिर और पर्यटकों को घुमाने चले जाते थे. चर्चा है कि पुजारी पूजा पाठ के साथ तंत्र मंत्र से भी जुड़े है जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: जौनपुर की अटाला मस्जिद के सर्वे का आदेश, संभल जामा मस्जिद के बाद हिन्दू पक्ष की एक और बड़ी जीत