Ayodhya News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में  प्रभु श्रीराम के दर्शन और पूजन कर नए वर्ष की शुरूआत करने की लाखों की संख्या में श्रद्धालु बुधवार को अयोध्या पहुंचे. नए वर्ष पर पूरे मंदिर को सुगंधित फूलों से सजाया और सुबह मंगला आरती के बाद रामलला को सुन्दर कपड़े व सोने का मुकुट धारण कराया गया. रामलला और हनुमानगढ़ी मेंसुबह पांच बजे से ही दर्शन के लिए लाखों लोगों की लंबी कतार लग गई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाखों श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन 
पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए लगभग 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु नए साल के पहले दिन रामनगरी अयोध्या पहुंचे थे. जिसमें  2 लाख और 12 हजार श्रद्धालुओं ने प्रभु राम के दर्शन किए. वहीं, 2 लाख 50 हजार श्रद्धालु हनुमानगढ़ी भी पहुंचे. स्नान करने के बाद श्रद्धालु 2 से 3 किलोमीटर तक लाइन में लगकर भगवान के आशीर्वाद के साथ नए वर्ष की शुरूआत की. अयोध्या में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला है. जहां पूरी सड़क श्रद्धालुओं से भरी हुई नजर आई है. 


23 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे ब्रज के मंदिरों में


नए साल की शुरूआत करने और आशीर्बाद लेने ब्रज के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किए अपने आराध्य के दर्शन. पर्यटन विभाग ने अनुमान लगाकर बताया कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना और गोकुल में लगभग 23 लाख  श्रद्धालुओं ने दो दिन में  र्शन किए है. श्रद्धालुओं ने परिक्रमा करते हुए नए साल का स्वागत किया. 


दिसंबर के आखिरी सप्ताह में देशभर से लोग दर्शन के लिए ब्रज के मंदिरों में आते हैं. नए वर्ष से पहले ही श्रद्धालुओं ने वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, बरसाना और मथुरा में डेरा डाल दिया. 31 दिसंबर को ही सारे श्रद्धालुओं ने आखिरी दिन और साल के पहले दिन ही बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंच गए. पर्यटन विभाग होटल ट्रैवल एजेंसी, मंदिर आदि स्थानों से यहां आए श्रद्धालुओं का सारा डाटा भी जुटा रहा है. ब्रज में हाल के वर्षों में आने वाले श्रद्धालुओं में काफी मात्रा में वृद्धि हुई है. सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग काफी संख्या में यहां आ रहे हैं. पर्यटन के मामले में मथुरा अग्रणी शहरों में शामिल हो गया है. साल के अंतिम सप्ताह से लेकर नए वर्ष के पहले दिन देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु ब्रज की पावन धरा पर पहुंचे हैं. 


वाराणसी में  बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या  


देश में धार्मिक पर्यटन बीते वर्षों से चर्चाओं में रहा है. इसी बीच लोगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. वाराणसी में नव वर्ष में पहले दिन 7.43 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए है. 
एक जनवरी को आए श्रद्धालुओं की संख्या- 1 जनवरी 2022  5 लाख, 1 जनवरी 2023  5.50 लाख, 1 जनवरी 2024 7.35 लाख, 1 जनवरी 2025 743699/7.43 लाख श्रद्धालुओं की संख्या देखी गई है.