Sonbhadra news: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मिट्टी भसकने से तीन लोगों की मौत हो गई है. सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर में बड़े हनुमान मंदिर के पास की घटना है. यहां  पर मंदिर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी भसक गई. मिट्टी भसकने से तीन लोगों की दबाकर मौके पर मौत हो गई जबकि अंदर और लोगों के फंसे होने का अंदेशा है. आस  पास के लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा रहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि ये लोग जमीन में गड्ढा खोदकर घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी निकाल रहे थे. तभी अचानक भरभराकर ऊपर से मिट्टी गिर गई. इन मृतकों में दो महिला व एक पुरुष बताया जा रहे हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.


दरअसल यह मिट्टी जमीन के अंदर मिलती है और सुरंग की तरह गड्ढा खोदकर इस मिट्टी को बाहर निकाला जाता है. यह सफेद मिट्टी से घर के पुताई का काम किया जाता है. ऐसे में मृतक के परिजन रामकुमार गुर्जर ने बताया की शादी विवाह का समय आ रहा है. जिसको देखते हुए घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी लेने के लिए कुल चार लोग आए हुए थे और मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान कोल फील्ड में हैवी ब्लास्टिंग के वजह से मिट्टी दलक गया. जिससे खड्डे का दरार भसक गया और 4 लोग उसमें दब गए जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
 
सीओ पिपरी ने बताया...

वही क्षेत्रधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को इस हादसे की सूचना दोपहर लगभग 1:30 बजे प्राप्त हुई.  सीओ पिपरी ने बताया कि मिट्टी की अच्छी क्वालटी होने के बजह से लिपाई-पुताई के लिए दूर-दूर से ग्रामीण आते है. ऐसे ही आज ओबरा क्षेत्र से भी ग्रामीण आये थे और मिट्टी निकाल रहे थे. इसी दौरान मिट्टी दरक गयी जिसमे 4 लोग दब गए, एक व्यक्ति आंशिक रूप से दबा था जिसको निकल कर अस्पताल भेज दिया गया. जबकि 3 लोगो को जे सी बी की मदद से मिट्टी निकाल कर बाहर किया गया. जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.


यह भी पढे़-  प्रदेश के इन जिलों में टीबी से मिली मुक्ति, सीएम योगी की मुहिम ला रही रंग