Tomato price hike: सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए घटे टमाटर के दाम, यूपी के दो बड़े शहरों में मिली राहत
भारत में बढ़ते टमाटर के दामों ने आम आदमी का हाल बुरा करके रख दिया है. इन दिनों छूते टमाटर के दामों ने सब्जी का स्वाद बिगाड़ दिया है. पूरे देश में आजकल टमाटर के बड़े दाम ने मानों आदि की थाली से टमाटर को गायब कर दिया है.
मोहम्मद गुफरान/ प्रयागराज: भारत में बढ़ते टमाटर के दामों ने आम आदमी का हाल बुरा करके रख दिया है. इन दिनों आसमान छूते टमाटर के दामों ने सब्जी का स्वाद बिगाड़ दिया है. पूरे देश में आजकल टमाटर के बड़े दाम ने मानों आदि की थाली से टमाटर को गायब कर दिया है. बढ़ते टमाटर के दामों की वजह से आम आदमी की जेब पर आर्थिक असर पड़ रहा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने नेफेड योजना के तहत 70 रुपए किलो के हिसाब से टमाटर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से शुरू की गई है. आपको बता दें कि कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने टमाटर से लदी 6 गाड़ियों को प्रयागराज और कौशांबी के अलग-अलग मोहल्लों के लिए रवाना किया है. मिली जानकारी के अनुसार अब लोगों को 70 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर उपलब्ध कराएगी.
अब बिकेगा सस्ता टमाटर
पूरे भारत में टमाटर के बढ़ते दाम ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. बढ़ते टमाटर के दाम से आम आदमी को रहत देने के लिए केद्र सरकार ने अपनी योजना के तहत प्रदेश के हर जिलों में नेफेड योजना के तहत टमाटर 70 रुपये किलों की दर से बेची जा रही है. टमाटर से लड़ी गाडियां जहां भी रुक रही है, वहां टमाटर खरीदने वालों की भीड़ लग रही है, जो लोग टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से टमाटर नहीं खा रहे थे वो लोग भी अब टमाटर 70 रुपये खरीब रहे हैं.
महंगे टमाटर
बाजारों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और 140 से ₹170 किलो तक टमाटर बेचे जा रहे हैं. इस वजह से आम आदमी टमाटर की खरीदारी करने से परहेज कर रहा है, जो टमाटर अधिक मात्रा में खरीदे जाते थे, उन परिवारो ने खरीदारी कम कर दिया है. फिलहाल प्रयागराज में आज से केंद्र सरकार की नेफेड योजना के तहत टमाटर 70 रुपये में बेचे जा रहे हैं. इसका पूरा फायदा आम आदमी को मिलेगा. इस योजना के जरिए टमाटर की कोई कालाबाजारी ना होने पाए, इस लिए एक आदमी को सिर्फ 2 किलो ही टमाटर बेचा जा रहा है. काफी दिनों बाद मुनासिब दाम में टमाटर मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी भी दिखाई दे रही है.
Bijnor Flood: उफनती गंगा में फंसी तीन दर्जन यात्रियों की सांस, JCB से रेस्क्यू कर बचाई जा रही जान: Watch Video