विशांत शर्मा/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योगी सरकार दशाश्वमेध घाट के पास दशकों से खाली पड़ी जगह को मल्टी स्टोरी व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित कर रही है. पर्यटन की दृष्टि से दशाश्वमेध घाट और ये क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहीं से एक रास्ता बाबा विश्वनाथ के दरबार तक जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कॉम्प्लेक्स में बनारसी खान पान के साथ ही बनारसी पहनावा समेत वाराणसी की खास वस्तओं की दूकानें होंगी. दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना में विस्थापित दुकानदारों को इस कॉम्प्लेक्स में समायोजित भी किया जाना है.


दरवाजे पर आने वाली थी बारात और दुल्हन लहंगे में लगा रही थी पुश अप, सोशल मीडिया पर छाया स्वैग


मिलेगा सैकड़ों लोगो को रोजगार


वाराणसी आने वाला पर्यटक गंगा में आस्था की डुबकी लगाने, गंगा आरती या अध्यात्म की तलाश में घाटों पर जरूर जाता है. दशश्वमेध घाट की सीढ़ियां उतरने के ठीक पहले दशकों से बेकार पडी अर्धनिर्मित जगह को योगी सरकार काम के लायक बना रही है. यहां तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स बन रहा है जिससे करीब 200 लोगों को दुकान और सैकड़ों लोगो को रोज़गार मिलेगा.


बन रहा है तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि यहां तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है. लोअर ग्राउंड फ्लोर पर 68 अपर ग्राउंड फ्लोर पर 42 फ़ूड कोर्ट के लिए आरक्षित होगा. बेसमेंट का पुनर्विकास करते हुए 72 दुकानों का प्रावधान के साथ अन्य प्रयोजन के लिए स्थल आरक्षित किया गया है.


कचौड़ी, जलेबी, ठंडाई, मलइयो, बनारसी पान और बनारसी साड़ी सब एक जगह
अब पर्यटकों को बनारस के मशहूर खान-पान के लिए शहर में भटकना नहीं पड़ेगा. पूड़ी कचौड़ी ,जलेबी ,ठंडाई ,लस्सी, मलइयो ,और बनारसी पान सब एक ही जगह मिलेगी. इसके अलावा आपको बनारसी साड़ी या बनारस का हैंडीक्राफ्ट जैसे लकड़ी का खिलौना, ग़ुलाबी मीनाकारी, जरदोज़ी जैसा कोई भी सामान खरीदना होगा तो सभी चीजें यहां मिलेगी। पूजन सामग्रियों की भी यहाँ दुकानें मौजूद रहेगी.



बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के लिए होंगी सुविधाएं
ईशा दुहन ने जानकारी दी कि कॉम्प्लेक्स में सीढ़ियों के साथ-साथ बुज़ुर्गों और दिव्यांगों की सुविधा के लिए लिफ्ट एवं ऐस्कीलेटर का भी प्रावधान किया गया है. साथ ही सर्फेस डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत भूतल पर पर्यटकों के आराम से बैठने के लिए स्टोन फ़्लोरिंग एवं पाथवे भी बनाया जाएगा. साथी ही पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए हरियाली का भी ध्यान रखा गया है.


हाइकोर्ट फ्लाईओवर ब्रिज पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी बीजेपी विधायक की कार, तीन लोग मामूली जख्मी


3082.04 वर्गमीटर में पूरे कॉप्लेक्स का निर्माण
पूरे कॉम्प्लेक्स निर्माण 3082.04 वर्गमीटर में हो रहा है. लोअर ग्राउंड फ्लोर 991.14 वर्गमीटऱ, अपर ग्राउण्ड फ्लोर 922.96 वर्गमीटर,  प्रथम तल पर 922.96 वर्गमीटर क्षेत्रफ़ल में है. इसकी परियोजना की कुल लागत रू0 28.54 करोड़ अनुमानित है. परियोजना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वित्त पोषण के अन्तर्गत कराया जा रहा है. वर्तमान में स्थल पर लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है. दिसम्बर-2021 तक काम्प्लेक्स पूरा किये जाने का लक्ष्य है.


बलरामपुर में सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में की मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना, गायों को खिलाया चारा


WATCH LIVE TV