बच्चे को बचाने में मां कुचलती कार के आगे कूद गई, देखें VIDEO
Jan 23, 2023, 10:09 AM IST
Car accident Video : मां के लिए बच्चा कितना दुलारा होता है, ये वीडियो दिखाता है. इसमें यात्रियों को कुचलती बढ़ रही कार को देख मां खुद आगे आ गई औऱ बच्चे को बचा लिया. दूसरी ओर से आ रही कार के ड्राइवर ने बेतहाशा ढंग से भाग रही कार में टक्कर मारकर उसे रोका और आरोपी पकड़ा गया.