Ist June History: एक जून 1930 को भारत में चली थी पहली डीलक्स ट्रेन, जानें और क्या-क्या हुआ एक जून को इतिहास में
Jun 01, 2022, 07:36 AM IST
एक जून 1929 को हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और फिल्म मदर इंडिया में यादगार मां की भूमिका निभाने वाली नर्गिस का जन्म हुआ था. इसके अलावा आज ही के दिन 1930 में भारत की पहली डीलक्स रेलाड़ी पहली बार चली थी. और आज ही के दिन 1964 में नया पैसा से नया शब्द हटाकर उसे केवल पैसा कहा जाने लगा. देखे इतिहास में आज के दिन और क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुईं.