Video: नोएडा मेट्रो में सफर के लिए बड़ी सौगात, कैशलेस टिकट से खत्म होगी लाइन की परेशानी
Noida Metro: नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब टिकट खरीदने में लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो में सफर को और सुविधाजनक बनाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने 10वें स्थापना दिवस पर सभी स्टेशनों पर कैशलेस टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की हैं. इस नई सुविधा से यात्रियों का समय बचेगा और टिकट लेने में होने वाली भीड़ से छुटकारा मिलेगा. मेट्रो प्रशासन का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा को सरल बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है.