102 साल पुराना लखनऊ चिड़ियाघर हजरतगंज से हटाने की तैयारी, VIDEO
Dec 03, 2022, 11:09 AM IST
lucknow zoo : 71 एकड़ में फैला लखनऊ चिड़ियाघर हजरतगंज से हटाया जा रहा है. इसे अब कुकरैल में 150 से ज्यादा एकड़ जमीन में निर्मित किया जाएगा. लखनऊ जू यानी जूलॉजिकल गार्डन को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के नाम से भी जाना जाता है.