11 October History: आज ही के दिन हुआ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म, जानें 11 अक्तूबर का इतिहास

Oct 11, 2022, 09:38 AM IST

11 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1737- कोलकाता में भीषण समुद्री तूफान से करीब तीन हजार लोगों की मौत हो गई. 1902- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिक नेता और लोकनायक के नाम से पुकारे गए जयप्रकाश नारायण का जन्म हुआ. 1923- विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ हरीश चंद्र का जन्म हुआ. 1942 - हिंदी सिनेमा के युगपुरूष अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ. 1987- भारतीय शांति सेना ने जफना को लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम के कब्जे से मुक्त कराने के लिए श्रीलंका में ऑपरेशन पवन शुरू किया. 2002 - अमेरिकी कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित कर तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश को इराक के खिलाफ बलप्रयोग के लिए व्यापक अधिकार दिए. 2002 – हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री दीना पाठक का निधन हुआ था. 2012 में आज ही के दिन से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत हुई.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link