12 February History: हिंदी फिल्मों के मशहूर खलनायक प्राण काआज ही के दिन हुआ था जन्म, जानें आज का इतिहास
Feb 12, 2023, 08:37 AM IST
12 February History In Hindi: देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. इसके अलावा ये घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 12 फरवरी को इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. 1809: ब्रिटिश वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन का जन्म हुआ था. 1809: अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जन्म हुआ था. 1920: हिंदी फिल्मों में खलनायक की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता प्राण का जन्म हुआ था. 1922: महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस लेने का ऐलान किया था.