तालाब में छिपे 12 फीट लंबे अजगर को JCB से बाहर निकाला गया, देखें वीडियो
Nov 28, 2022, 23:36 PM IST
कौशांबी : जनपद में 12 फीट का विशालकाय अजगर देख लोगों में हड़कंप मच गया. इसको देखने के लिए मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मी काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ पाए. यह अजगर करारी कस्बे के भरवारी रोड स्थित पुद्दु तालाब में काफी दिनों से रह रहा था. कई बार वह सड़क पर भी जाता था. बताया गया कि 3 महीने पहले अजगर ने एक घोड़ी को निगल लिया था. इसके अलावा कई बकरी और मुर्गियों को भी अपना निवाला बना चुका था.