12 October History: आज ही के दिन हुआ था राम मनोहर लोहिया का निधन, जानें 12 अक्तूबर का इतिहास
Oct 12, 2022, 07:39 AM IST
12 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1908 - प्रसिद्ध वैज्ञानिक आत्माराम का जन्म आज ही के दिन हुआ था. 1911- भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विजय मर्चेन्ट का जन्म हुआ था. 1919- ग्वालियर राजघराने की राजमाता विजयाराजे सिंधिया का जन्म हुआ. 1935- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और पंजाब का पूर्व गर्वनर शिवराज पाटिल का जन्म हुआ था. 1938- प्रसिद्ध उर्दू शायर और गीतकार निदा फ़ाज़ली का जन्म हुआ था. 1967 - राजनीतिज्ञ और सामाजिक सरोकारों से जुड़े नेता राम मनोहर लोहिया का निधन हुआ था. 1999 - पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार का तख्ता पलट सत्ता हथिया ली थी. 2001 - संयुक्त राष्ट्र और इसके महासचिव कोफी अन्नान को सदी का पहला नोबेल शांति सम्मान प्रदान किया गया. 2002 - बाली में क्लबों और बार को निशाना बनाकर किए गए तीन बम धमाकों में 202 लोगों की मौत हो गई थी. 2018 - ओडिशा में ‘तितली’ चक्रवात से 60 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे.