Minor girl gangrape: बाजार से सामान लेन गई थी 12 साल की नाबालिग लड़की, 3 युवकों ने बहला फुसलाकर किया गैंगरेप
Jun 06, 2023, 19:00 PM IST
बस्ती के गौर थाना क्षेत्र से दिल देहला देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां तीन दरिंदों ने 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया,जिसके बाद दरिंदों ने उसे सड़क पर फेक दिया इसके बाद भी दरिंदों ने दरिंदगी नहीं रोके और गैंगरेप के दौरान लड़की की मौत हो गई, पकड़े गए आरोपी के साथ दो दोस्त और शामिल थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है..