13 June History: देखें 13 जून के दिन इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं.

Jun 13, 2022, 08:40 AM IST

यूं तो हर रोज, हर पल कुछ ना कुछ संसार में होता ही रहता है लेकिन कई घटनाएं ऐसी होती हैं जो इतिहास के पन्नों में अपने महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में हम आपको बता रहे हैं आज ऐसी ही कुछ घटनाएं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं और जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी हो सकता है. 13 जून 1290 के दिन खिलजी प्रमुख जलालुद्दीन फिरोजशाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा था और इसी के साथ गुलाम वंश के शासन का अंत हो गया था. लंबे समय से अफगानिस्तान में बसे खिलजी कबीले ने 1320 तक शासन किया था. इसी तारीख को 1731में स्वीडिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई. 1888 में 13 जून को अमेरिकी कांग्रेस ने श्रम विभाग का गठन किया. इसके अलावा 1932 में आज ही के दिन ब्रिटेन ने 72 वर्षों तक स्वेज नहर का नियंत्रण अपने कब्जे में रखने के बाद उसे मिस्र को सौंप दिया था. इसके अलावा 1943 में 13 जून को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से टोक्यो पहुंचे थे. और इसी दिन 1997 में राजधानी में उपहार सिनेमा कांड जैसी दुखद घटना हुई थी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link