Viral Video: `शिव तांडव` पर एक साथ 14 लोगों ने बजाया तबला, वीडियो जीत लेगा आपका दिल
Dec 31, 2020, 07:33 AM IST
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में 14 लोग एक साथ तबला पर 'शिव तांडव' की प्रस्तुति दे रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो गुजरात के राजकोट का है, जहां 14 शिष्य अपने तबला गुरु भार्गव जानी के साथ मिलकर 'शिव तांडव' पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इन छात्रों में कृष्णा, ऋषभ, किशन, जलेश, रुद्राक्ष, हिरेन, यश, पंकज, साहिल, किशन त्रिवेदी, रविंद्र, भार्गव और ॐ शामिल हैं. वहीं, उनके गुरु उन्हें तबले की ताल पर 'शिव तांडव' सीखा रहे हैं. इस वीडियो को भार्गव जानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. आप भी इस वीडियो में शिव तांडव के तबला वर्जन को देखिये....