Python Video: बिजनौर में मिला डेढ़ कुंतल का विशालकाय अजगर, खेत की सुरंग में छिपा था, जेसीबी से निकालना पड़ा
Bijnor Python Video: बिजनौर के नवादा गांव में एक किसान के खेत में 15 फीट लंबे और डेढ़ क्विंटल वजन वाले अजगर के जोड़े ने दहशत फैला दी. यह जोड़ा खेत में सुरंग बनाकर रह रहा था और धूप सेंकने के लिए बाहर निकल आता था. किसान ने डर के कारण कई दिनों से खेत में काम बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अजगरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद किसान ने राहत की सांस ली. विशाल अजगरों के जोड़े का रेस्क्यू इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. वन विभाग ने दोनों सांपों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा.