Noida Bus: प्राइवेट स्कूलों की 156 बसें अनफिट, बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं
Noida Bus: नोएडा में प्राइवेट स्कूलों के प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. यहां प्राइवेट स्कूलों की 156 बसें अनफिट पाई गईं हैं. परिवहन विभाग चेतावनी जारी कर चुका है. अब विभाग परमिट रद्द करने की तैयारी में है. टीम बनाकर अनफिट बसों की जांच होगी. वीडियो देखें