16 October History: आज ही के दिन हुआ था ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का जन्म, जानें 16 अक्तूबर का इतिहास
Oct 16, 2022, 08:23 AM IST
16 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1788 - मराठों ने शाह आलम को दिल्ली की गद्दी पर बिठाया था. 1905 - भारत के तत्कालीन वायसराय लार्ड कर्जन के आदेश पर बंगाल का विभाजन हुआ था. 1923- रॉय और वॉल्ट डिज्नी ने वॉल्ट डिज्नी कंपनी की स्थापना की. 1942 - बंगाल में आए प्रलयंकारी तूफान में 40 हजार लोगों की मौत हो गई थी. 1948 - हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा डूीम गर्ल हेमा मालिनी का जन्म हुआ था. 1951- पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाक़त अली ख़ाँ का निधन हुआ था. 1959 - राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद का उद्घाटन हुआ था. 1968 - हर गोबिन्द खुराना को मेडिसिन और फिजियोलॉजी के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 1978 - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान में फैसलाबाद टेस्ट से अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की.