Video: इंस्टाग्राम रील के चक्कर में युवक की मौत, छत से उल्टा लटककर कर रहा था ऐसा काम
Banda Viral Video: रील का रोग फिर एक युवक की आखिरी रील बन गया. बांदा में 17 वर्षीय किशोर स्कूल के छज्जे पर उल्टा लटककर जिम करने का वीडियो बना रहा था तभी छत का पत्थर टूटकर उसके सिर पर गया जिससे उसकी मौत हो गई. युवकी इस आखिरी रील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मटौध थाना क्षेत्र के खैरादा गांव की बताई जा रही है.