हलाल सर्टिफिकेट से जुड़ी बड़ी खबर, STF के रडार पर 18 कंपनियां, निदेशकों से होगी पूछताछ
Halal Certification: हलाल सर्टिफिकेट देने वाली 18 कंपनियां STF के रडार पर आ गई हैं. जांच में पता चला है कि कमाई का बड़ा हिस्सा इन कंपनियों को ट्रांसफर होता था. इस मामले में STF कंपनियों के निदेशकों से पूछताछ करेगी.