18 June History: देखें 18 जून के दिन इतिहास में क्या-क्या हुआ
Sat, 18 Jun 2022-9:56 am,
आज 18 जून है. हर दिन की तरह आज का दिन भी इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाओं को अपने में समेटे हुए है. इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. 1576: अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ. 1812: अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मेडिसन ने ब्रिटेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. 1815: वाटरलू के युद्ध में नेपोलियन बोनापार्ट को हार का सामना करना पड़ा. 1946: गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराने के लिए पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया. 1987: एम एस स्वामीनाथन को पहला वर्ल्ड फूड प्राइज मिला. 2009: नासा ने चांद पर पानी की तलाश में विशेष यान भेजा