19 September History: 1893 में आज ही के दिन न्यूजीलैंड में महिलाओं को मिला मताधिकार, जानें 19 सितंबर का इतिहास
Sep 18, 2022, 23:12 PM IST
19 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1893 – न्यूजीलैंड में सभी महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया गया. 1952 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने चार्ली चैपलिन को देश में प्रवेश करने से रोक दिया था. 1957 – पहला अमेरिकी भूमिगत परमाणु बम परीक्षण किया गया. 1991 – ओट्ज़ी द आइसमैन ने इटली और ऑस्ट्रिया के बीच सीमा पर आल्प्स में खोज की थी. 2011 – नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए स्पेस लाँच सिस्टम (एसएलएस) तैयार किया था. 2011 – अख़लाक़ मोहम्मद ख़ान ‘शहरयार’ को 44वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था. 1911 – अंग्रेजी लेखक और नोबेल पुरस्कार विजेता विलियम गोल्डिंग का जन्म हुआ था. 1927 – हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सम्मानित कवि कुंवर नारायण का जन्म हुआ था. 1977 – भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का जन्म हुआ था. 1581 – सिक्खों के चौथे गुरु सिख गुरु राम दास का निधन हुआ था. 1958 – भारतीय गायक, संगीतकार और अभिनेता लकी अली का जन्म हुआ. 1965 – अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स का जन्म हुआ था.