1st July History: जानें एक जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण हुआ
Fri, 01 Jul 2022-8:21 am,
इस वीडियो में देखें कि आज के दिन यानी 1 जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या विशेष घटनाएं हुईं. 1781: हैदर अली और ब्रिटिश सेना के बीच युद्ध हुआ. 1862: कलकत्ता उच्च न्यायालय का उद्घाटन हुआ था. 1879: भारत में पोस्टकार्ड की शुरुआत हुई. 1955: इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ और इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम दिया गया. 1960: अफ्रीकी देश घाना को गणतंत्र घोषित किया गया था. 1964: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना हुई और आज ही के दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 20 सूत्री कार्यक्रम की घोषणा की थी.1995 में 1 जुलाई के दिन अमेरिका ने ताइवान पर से प्रतिबंध हटाए थे. 1996: ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी प्रांत में दुनिया में पहली बार इच्छामृत्यु कानून लागू हुआ था. पांच साल पहले 1 जुलाई 2017 को भारत में जीएसटी (GST)लागू किया गया.