2 August History: जानें 2 अगस्त के दिन इतिहास में क्या-क्या घटनाएं हुईं
Aug 02, 2022, 10:06 AM IST
इतिहास कई मीठे और खट्टे अनुभव लिए हुए होता है. हर दिन दुनिया में कुछ ना कुछ होता है लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो अपनी महत्वता की वजह से इतिहास में दर्ज हो जाती हैं इसी तरह से अगर बात 2 अगस्त की करें तो आज ही के दिन 1790 में अमेरिका में पहली जनगणना हुई थी. इसके अलावा 878 में पिंगली वेंकैया जिन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की रचना की थी उनका जन्म हुआ था. 1944 में भारत के जाने-माने कवि विद्वान आलोचक और अनुवादक प्रकाश राव असावटी का जन्म हुआ था. 1987 में विश्वनाथ आनंद ने विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीती थी. इसी तरह से 2 अगस्त 2001 को पाकिस्तान ने भारत से चीनी आयात की अनुमति दी थी. 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत ने 6 पदक जीते और प्रतियोगिता में भारत 55 वें स्थान पर रहा था. 2 अगस्त 1966 को भारतीय क्रिकेटर का जन्म हुआ था. 2010 में भारतीय सिनेमा के अभिनेता कमल कपूर का 2 अगस्त को ही निधन हुआ था.