हरियाणवी गाने पर दो-दो देसी छोरियों ने किया गजब का डांस, वीडियो बार बार देख रहे यूजर्स
Nov 03, 2022, 10:00 AM IST
Desi Chhori Dance: सोशल मीडिया पर देसी छोरियों की धूम मची रहती है. आए दिन एक से एक ट्रेंडिंग गानों पर छोरियों का डांस वीडियो वायरल होता रहता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक नहीं बल्कि दो-दो देसी छोरी गजब का डांस करते हुए दिखाई दे रही है. छोरियों के डांस के वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं आप भी देखिए ये वीडियो....