Bareilly News: नहीं देखा होगा ऐसा जन्मदिन, डॉगी ने काटा केक, डीजे पर नाचे मेहमान
Dogs Birthday Party in Bareilly: बरेली के भोजीपुरा में दो डॉगी के पहला जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. डॉगी ने केक काटा, और डीजे की धून पर मेहमानों ने जमकर डांस किया. इतना ही नहीं डॉगी के लिए मेहमान कईं उपहार भी लेकर आए.