Live Accident: 2 साल के मासूम को कुचलकर कार वाला भागा, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
Karnataka Live Accident Video: कर्नाटक के बीदर में एक SUV कार ने दो साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि बच्चे को कुचलने के बाद भी कार वाला वहां रुका नहीं और मौके से भाग निकला. यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.