20 June History: जानें 20 जून के दिन इतिहास में क्या-क्या हुआ था
Jun 20, 2022, 08:44 AM IST
हर दिन की तरह 20 जून का इतिहास भी अपने आप में कई महत्वपूर्ण घटनाओं के समेटे हुए है. आज ही के दिन1858 में ग्वालियर पर ब्रिटिश सेना का कब्जा और इसके साथ ही सिपाही विद्रोह का अंत हुआ था. 20 जून 1873 को भारत में वाई.एम.सी.ए. की स्थापना हुई. इसके अलावा 1887 में मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) लोगों के लिए खुला. आज यह देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. 1990: ईरान में आये भूकंप से लगभग 40 हजार लोग मोर गए थे.1998: विश्वनाथन आनंद ने ब्लादिमीर कैमनिक को हराकर पाचवां फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट जीता. 2001: जनरल परवेज मुशर्रफ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने. 20 जून 2014 को ही प्रख्यात कवि केदारनाथ सिंह के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा की गई.