20 October History: आज ही के दिन हुआ था मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का जन्म, जानें 20 अक्तूबर का इतिहास
Thu, 20 Oct 2022-7:52 am,
20 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1568 - मुगल सम्राट अकबर ने चित्तौड़गढ़ पर हमला किया. 1774- कोलकाता में भारत की राजधानी बनी. 1962 - सीमा को लेकर चल रहे लंबे विवाद के बाद भारत और चीन के बीच युद्ध की शुरुआत हुई थी. 1973 - दलाई लामा ब्रिटेन की पहली यात्रा पर पहुंचे. 1973 - ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस को जनता के लिए खोला गया. 1978- प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग का जन्म हुआ था. 2002 - दुनिया की सबसे गहरी पाइप लाइन ब्लू स्ट्रीम को तुर्की में खोला गया और प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए इसका इस्तेमाल शुरू हुआ. 2011 - लीबिया पर 40 साल तक शासन करने वाला तानाशाह मुअम्मर कद्दाफी अन्तरराष्ट्रीय सेना की सहायता से बागी सैनिकों के हाथों मारा गया.