Uttarakhand Video: गंगोत्री धाम में गहरी अंधेरी गुफा में फंसे कांवड़िये, उफनाती नदी में ऐसे बची जान
Jul 29, 2024, 18:39 PM IST
Uttarakhand News: श्री गंगोत्री धाम से वापस लौट रहे 21 शिवभक्त कांवड़िये टिहरी के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में रास्ता भटक गए. कांवड़ियों की तलाश करते हुए Uttarakhand Police की SDRF टीम ने भारी बारिश के बीच दुर्गम पहाड़ी मार्ग एवं उफनती नदी के किनारे से उन्हें तलाश कर सुरक्षित रेस्क्यू किया है. देवभूमि में लगातार हो रही बारिश से वहां पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. देखें वीडियो.