Barabanki News: बाराबंकी में भू-माफिया पर बड़ी कार्रवाई, जमीन हथियाने के आरोप में 22 करोड़ की संपत्तियां जब्त
Jun 14, 2022, 18:31 PM IST
बाराबंकी पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं व तस्करों पर शिंकजा कसने के अभियान के तहत एक प्रापर्टी डीलर की 22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. रेजिडेंसी नाम की कंपनी के मालिक संजय सिंगला पर एक ही प्लाट और मकान की दो से तीन लोगों को रजिस्ट्री कर धन अर्जित करने का आरोप है. इसकी रिपोर्ट शनिवार को ही पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को भेज दी थी. डीएम की मुहर लगते ही पुलिस-प्रशासन ने प्रॉपर्टी डीलर संजय सिंगला 22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्की कर ली. बाराबंकी पुलिस प्रशासन द्वारा की गई भू माफियाओं पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई के बाद भू माफियाओं में हड़कंप का माहौल है.