23 October History: आज ही के दिन हुआ था लोकप्रिय संगीतकार और गायक भूपेन हजारिका का निधन, जानें 23 अक्तूबर का इतिहास
Oct 23, 2022, 07:22 AM IST
23 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1764 - मीर कासिम बक्सर की लड़ाई में पराजित हुआ. 1910 - ब्लांश एस स्कॉट अमेरिका में अकेले हवाई जहाज उड़ाने बनाने वाली पहली महिला बनीं. 1915 - न्यूयार्क में लगभग 25,000 महिलाओं ने मतदान के अधिकार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. 1962- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सूबेदार जोगिन्दर सिंह का निधन हुआ था. 1989 - हंगरी सोवियत संघ से 33 वर्षों के बाद आजाद होकर स्वतंत्र गणराज्य बना. 2001 - नासा के मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह की परिक्रमा शुरू की. 2011- लोकप्रिय संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका का निधन हुआ था.