Nainital News: खेत गई युवती लापता, पड़े मिले कपड़े, चप्पल और मोबाइल कवर, जंगली जानवर के हमले के हमले का शक
Nainital News Hindi: उत्तराखंड के नैनीताल में एक बार फिर हिंसक जानवर के अटैक की घटना सामने आई है. बगड़ गांव में 23 साल की युवती को हिंसक जानवर उठाकर ले गया. स्थानीय ग्रामीण और वन विभाग की टीमें युवती को तलाशने में जुटे हैं. घटना तल्ला बगड़ की है जहां गोधन सिंह मेहरा की बेटी को खेत से लैपर्ड उठा ले गया है. खेत के पास कपड़े, चप्पल और मोबाइल कवर मीले हैं. लेकिन युवती का पता नहीं चल सका है.