28 September History: आज ही के दिन हुआ था स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म, जानें 28 सितंबर और क्या-क्या हुआ
Sep 28, 2022, 07:18 AM IST
28 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1837 : बहादुर शाह जफर को मुगल सम्राट बनाया गया. 1929 : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर में जन्म हुआ. 1947 : आवामी लीग की नेता और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद का जन्म हुआ. 1977 : एडमंड हिलेरी नंदप्रयाग के अपने अभियान पर रवाना हुए. 2008 : पहली निजी कंपनी स्पेसएक्स ने फाल्कन-एक का सफल प्रक्षेपण किया. 2018 : केरल के सबरीमाला स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति मिली. कुत्ते, बिल्ली, बंदरों के काटने से फैलने वाली बीमारी रेबिज के खिलाफ 28 सितंबर को मनाया जाता है विश्व रेबिज दिवस.