29 January History: जेम्स अगस्टस ने आज ही के दिन भारत का पहला अखबार हिकी` बंगाल गजट अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया
Jan 29, 2023, 08:18 AM IST
29 January History In Hindi: देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. इसके अलावा ये घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 29 जनवरी को इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं.