3 फीट के दूल्हे को मिल गई दुल्हन, सज धज कर निकले बारात लेकर WATCH VIDEO
Nov 02, 2022, 14:05 PM IST
Unique Marriage Ceremony: कैराना कोतवाली क्षेत्र के 3 फीट के अजीम मंसूरी के सिर पर सेहरा सज गया. छोटे मियां अपनी बारात लेकर अपनी बेगम को लेने के लिए हापुड़ चल पड़े हैं. इस अनोखी शादी को लेकर जितना उत्साह दूल्हे राजा में उतना ही इलाके के लोगों में भी दिखा. देखिए वीडियो..